Coronavirus: जर्मनी में जा सकती हैं 10 लाख नौकरियां, 400 खरब रुपये से ज्‍यादा की लग सकती है चपत

म्‍यूनिख। कोरोना वायरस की चपेट में इस वक्‍त दुनिया के 190 देश हैं। एशिया के बाद यूरोप में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। जर्मनी में इसकी वजह से अब तक 123 मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 29056 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 453 मरीज ठीक भी हुए हैं। खुद जर्मन चांसलर एंजिला मर्केल क्‍वारंटाइन में हैं और घर से काम कर रही हैं। जर्मनी के अखबार डाइचे वेले के मुताबिक, वह कोरोना वायरस से पीड़ित एक डॉक्‍टर के संपर्क में आई थी। इसकी जानकारी होने के बाद वो खुद क्‍वारंटाइन में चली गईं। 


पूरी दुनिया इसकी वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से भी काफी डरी हुई है। इस बीच जर्मनी की एक आर्थिक रिसर्च संस्था और वहां के थिंक टैंक इफो इंस्टीट्यूट ने यह आशंका जताई है कि जर्मनी में इसकी वजह 411 खरब रुपये की आर्थिक चपत लग सकती है। इसके अलावा करीब 10 लाख नौकरियों पर भी इसका संकट मंडराता दिखाई दे रहा है।